रास और विप में जगह नहीं मिलने से ‘हम’ नाराज, कहा – यह रवैया NDA के लिए खतरे की घंटी
पटना : राज्यसभा और बिहार विधान परिषद में हिस्सेदारी नहीं मिलने से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की नजर अब राज्य के आयोग और बोर्ड में खाली पड़े पदों पर बनी हुई है। पार्टी ने कहा है कि बतौर एनडीए के सहयोगी दल ‘हम’ को कम से कम बोर्ड-आयोग में उचित हिस्सेदारी मिलेगी।
दरअसल, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने कहा कि राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में हमने एनडीए प्रत्याशियों को अपना मत देकर गठबंधन धर्म का निष्ठापूर्वक पालन किया है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे आयोग और बोर्ड में सदस्यों की जगह बहुत दिनों से खाली है। इसलिए पार्टी नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करती है कि सरकार आयोग बोर्ड का जल्द गठन करें। इसके साथ ही गठबंधन से जुड़े सभी दल के समर्पित कार्यकर्ताओं को आयोग एवं बोर्ड में काम करने का मौका मिले।
एनडीए में हो रही अनदेखी
जानकारी हो कि, इससे पहले बिहार विधान परिषद में जगह नहीं मिलने से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। पार्टी की तरफ से कहा गया था कि हम लगातार एनडीए में अपनी हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं और उनके द्वारा अनदेखी की जा रही है। यह रवैया एनडीए के लिए खतरे की घंटी है। अगर अब भी शीर्ष नेतृत्व नहीं चेता तो आने वाला वक्त एनडीए के ठीक नहीं होगा।
इसके बाद वापस से पार्टी के नेता दानिश रिजवान द्वारा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की अनदेखी को लेकर कहा गया कि हम भी सत्ता पक्ष का हिस्सा है और अगर सत्ता पक्ष किसी चीज का बंटवारा करता है, तो हम को भी तवज्जो मिलनी चाहिए। चुनाव में हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी एनडीए की जीत के लिए पसीना बहाया है। कार्यकर्ताओं को जब कुछ नहीं मिलता है, तो निराशा होती है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संरक्षक जीतन राम मांझी और पार्टी के अध्यक्ष संतोष सुमन को अपनी बातों से अवगत करा दिया है। एनडीए में जो भी हो रहा है वो कहीं से ठीक नहीं है।