Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

व्यवहारिक होकर समस्याओं का समाधान करे राज्य सरकार : तेजस्वी

पटना : कोरोना संकट से निपटने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन जारी है। इस लॉक डाउन के कारण कुछ लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार राहत पैकेज जारी की है। जिसका फायदा जरूरतमंदों को मिल रहा है। लेकिन, कहीं-कहीं इसमें कुछ त्रुटियां सामने आ रही है इसको लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश में जीवन यापन के लिए दैनिक आय पर निर्भर रहने वाले करोड़ों असहाय ग़रीब लोगों का एक बड़ा वर्ग है जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं या जिनके नाम राशन कार्ड में नहीं हैं और पूर्व के लाल कार्डधारी जिनका राशन कार्ड अभी बन नहीं पाया है।

ऐसे गरीब लोगों को सरकार प्रदत्त सुविधाओं और राशन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। अत: इन असहाय लोगों को यथाशीघ्र राशन और आर्थिक मदद की व्यवस्था करना अनिवार्य है।

आधार कार्ड में मोबाईल नंबर अपडेट नहीं होगी परेशानी

How to apply for Aadhaar card without address proof and other ...राजद नेता ने कहा कि दूसरी तरफ़ बिहार के कामगार प्रवासी और अन्य मज़दूर भाइयों के आधार कार्ड में मोबाईल नंबर अपडेट नहीं रहने के कारण 1000 रुपये की प्राप्ति में भी समस्या उत्पन्न होगी। किसी के पास आधार नहीं है, किसी का मोबाइल अपडेट नहीं है, किसी के पास बैंक खाता नहीं है। अतः इन सब व्यवहारिक समस्याओं का समाधान ढूंढते हुए हर परिस्थिति में इन तक आर्थिक सहायता प्रदान करने के वैकल्पिक उपायों पर भी विचार किया जाए।

तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश भर से सभी जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में शिकायत और सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। कृपया अविलंब इन सभी ग़रीबों की मदद करना सुनिश्चित करें।