क्या जर्मनी में विमान से नशे में टल्ली सीएम मान उतारे गए? सिंधिया ने ये कहा…
नयी दिल्ली: पंजाब सीएम भगवंत मान एक दिन पहले ही जर्मनी के दौरे से भारत लौटे हैं। लेकिन उनके इस दौरे को लेकर एक विवाद चरम पर है। आरोप है कि सीएम मान जर्मनी दौरे के दौरान फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर लुफ्तहंसा एयरवेज के विमान से बाहर उतार दिये गए थे। इसका कारण यह है कि वे विमान में नशे में धुत्त होकर सवार हो गए थे। इसे लेकर भारत के सियासी हलकों में हल्ला मचा हुआ है।
अब आज मंगलवार को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह इन आरोपों पर गौर करेंगे कि नशे में होने के कारण पंजाब सीएम मान को दिल्ली आने वाले विमान से उतार दिया गया था। मंत्री ने कहा कि इस मामले में तथ्यों को सत्यापित करना जरूरी है। कांग्रेस, भाजपा और शिरोमणि अकाली दल ने आरोप लगाया है कि मान नशे में विमान में सवार हो गए। इससे देश की प्रतिष्ठा को गहरा धक्का पहुंचा है।
कांग्रेस ने तो केंद्रीय मंत्री सिंधिया को लेटर लिख मामले की जांच की मांग उठाई। केंद्रीय मंत्री ने जवाब में कहा कि यह कथित घटना अंतरराष्ट्रीय धरती पर हुई है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम तथ्यों को सत्यापित करें। सरकार लुफ्तहंसा कंपनी से घटना का विवरण मांगेगी। उधर आम आदमी पार्टी ने विपक्ष के आरोपों को निराधार करार दिया है।