वार्ड में शॉर्ट सर्किट से धुंआ भरा, नवजातों का घुटने लगा दम

0

समस्तीपुर : सदर अस्पताल समस्तीपुर के एसएनसीयू (सीक न्यू बार्न केयर यूनिट) में आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पूरे वार्ड में धुआं भरने की वजह से नवजात शिशुओं का दम भी घुटने लगा। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और परिचारिका श्रेणी ए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सभी नवजात को वार्ड से बाहर निकाला। साथ ही उन्हें उनकी मां को देकर कंगारू फीडिंग कक्ष में सुरक्षित रखा गया। सूचना पर एजेंसी कर्मी ने तुरंत विद्युत लाइन बंद कर दी। इस वजह से आग पर आग पर तुरंत काबू पाया गया।  पिछले कई दिनों से एसएनसीयू में विद्युत समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिसे स्थानीय विद्युत मिस्त्री से ठीक कराया जा रहा था। बुधवार की सुबह स्टेबलाइजर में शॉर्ट लगने के कारण धुआं निकलना शुरू हो गया। जिस पर समय रहते नियंत्रण कर लिया गया।

बुधवार की सुबह ऑन ड्यूटी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार कंचन, परिचारिका श्रेणी ए शशि प्रभा, प्रेमलता सिन्हा और सीमा कुमारी पहुंची थी। इसी बीच शॉर्ट सर्किट होने से धुआं निकलने लगा। पूरे वार्ड में धुआं भरने से अफरातफरी मच गई। वार्ड में भर्ती नवजात के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद परिचारिका श्रेणी ए उन्हें वार्ड से बाहर निकाल कर सुरक्षित कक्ष में रख दिया। अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद भी मौके पर पहुंचे। तब तक स्थिति नियंत्रित हो चुकी थी। वार्ड में उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव निवासी अमरेश सहनी की पत्नी सुशीला देवी, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी कमलेश राय की पत्नी सीता देवी, पूसा थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी मिठू कुमार की पत्नी तितली देवी, पटोरी निवासी बैजनाथ कुमार की पत्नी ज्योति देवी, हरपुर रेवाड़ी गांव निवासी अर्जुत महतो की पत्नी संगीता देवी ने अपने पुत्र और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी ममता देवी एवं उजियारपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव निवासी दीपक ठाकुर की पत्नी आरती देवी ने अपनी पुत्री को भर्ती कराया था। घटना के उपरांत चिकित्सक ने सभी बच्चों को जांच की सभी सुरक्षित बताये गए हैं।

swatva

(मुकेश कुमार की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here