चम्पारण : सुसज्जित आवासीय व्यवस्था के साथ वाल्मीकि नगर स्थित वाल्मीकि व्याघ्र पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। 7 दिसंबर को इस पर्यटन स्थल को पर्यटकों खोल दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि इस मौसम में वाल्मीकि नगर जरूर आएं। पर्यटन विभाग के सहयोग से सरकार शीघ्र ही पटना से वाल्मीकि नगर के लिए दो दिवसीय किफायती पैकेज घोषित करेगी। पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वाल्मिकी विहार, जंगल कैंप, टेंट हाउस,ट्री हट के 26 सुसज्जित कमरों में 52 पर्यटकों के ठहरने और कैंटीन की उत्तम व्यवस्था है। 14 सीटर केंटर के साथ जंगल सफारी की नियमित सेवा सुबह-शाम पर्यटकों को दी जा रही है। पर्यटकों के लिए प्रतिदिन शाम में 45 मिनट का स्थानीय लोक कला पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि में वन्य जीवन पर फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पटना के इको पार्क की तर्ज पर यहाँ भी एक पार्क विकसित किया गया है। इसमें बच्चों के खेल-खूद की भी व्यवस्था है।मैरिन ड्राइव, की तरह गंडक किनारे डेढ़ किलोमीटर लंबा पाथ वे ,ऋषिकेश के जैसा लक्ष्मण झूला तथा कालेश्वर झूला का निर्माण किया गया है। 13 सीटर मोटर बोट के जरिए गंडक में नौकायान की सुविधा उपलब्ध है।