वकीलों की हड़ताल से टला मुजफ्फरपुर महापाप का फैसला, अब 12 को निर्णय
मुजफ्फरपुर/दिल्ली : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में आज दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट ने आज गुरुवार को आनेवाला फैसला टालते हुए अब 12 दिसंबर को फैसला सुनाने की नई तारीख मुकर्रर की है। ऐसा वकीलों की हड़ताल के मद्देनजर किया गया है।
मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप मामले में साकेत कोर्ट ने 30 सितंबर को सीबीआई के वकील और 11 आरोपियों की अंतिम बहस के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। बालिका गृह में कई लड़कियों के साथ यौन शोषण का आरोप है। इस मामले में शेल्टर होम संचालक ब्रजेश ठाकुर मुख्य आरोपी है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस बहुचर्चित मामले को मुजफ्फरपुर कोर्ट से दिल्ली के साकेत कोर्ट में ट्रांस्फर किया गया था। इसमें बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री और तत्कालीन जदयू नेता मंजू वर्मा को भी आरोपों का सामना करना पड़ा था। आरोप लगा कि ब्रजेश ठाकुर का मंत्री के पति के साथ नजदीकी थी। सीबीआई ने विशेष अदालत को बताया था कि मामले के सभी 21 आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।