Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

वाहनों की रोज होंगी जांच, पांच जिलों के अफसर सम्मानित

पटना : 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 का उदघाटन करते हुए परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि बिहार में गाड़ियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्वि दर्ज की गई है। हालांकि दुघटनाओं की दर में कमी आयी है। समारोह में कहा गया कि अब हर दिन गाड़ियों की जांच होगी। चालकों के लिए विषेश प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर परिवहन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले बक्सर, पश्चिमी चंपारण,सहरसा, बांका, कटिहार और मधुबनी के एसपी डीएम व डीटीओ को सम्मानित किया गया। परिवहन कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि चालकों के लिए स्पेशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। पहले से परिवहन में सुधार हुआ है और कई जिलों में बेहतर कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खासकर पटना की यातायात व्यवस्था सघन है। ऐसी स्थिति में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम लगातार चलाया जाएगा।