वाह! बक्सर की कनिष्का और पटना के अमन को Microsoft से 43 लाख का पैकेज
पटना : बिहार में बक्सर और पटना के रहने वाले दो छात्रों को कंप्यूटर साफ्टवेयर की मशहूर कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने 43 लाख के पैकेज वाली नौकरी आफर की है। यह आफर बक्सर की कनिष्का और पटना के अमन कुमार को कंपनी की तरफ से मिला है। दोनों एनआईटी जमशेदपुर में पढ़ते हैं और कैंपस प्लेसमेंट के दौरान उन्हें यह आफर मिला। संभवत: यह बिहार के रहने वाले किसी भी छात्र को मिलने वाला सबसे अधिक सैलरी का पैकेज है।
 बिहार के इन दोनों विद्यार्थियों ने एनआईटी जमशेदपुर से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इस साल के कैंपस प्लेसमेंट में कई अन्य छात्रों को भी आकर्षक पैकेज मिला है। लेकिन सबसे अधिक सैलरी के लिए बिहार के इन दो बेटी—बेटे का चयन किया गया है। इस वर्ष के कैंपस सेलेक्शन में माइक्रोसाफ्ट के अलावा आमेजन, गुगल समेत कई नामचीन कंपनियों ने इस एनआई का रुख किया है। इस बार यहां के 8 छात्रों को अमेजन ने 27 लाख रुपये की सैलरी पर नौकरी दी है।
बिहार के इन दोनों विद्यार्थियों ने एनआईटी जमशेदपुर से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इस साल के कैंपस प्लेसमेंट में कई अन्य छात्रों को भी आकर्षक पैकेज मिला है। लेकिन सबसे अधिक सैलरी के लिए बिहार के इन दो बेटी—बेटे का चयन किया गया है। इस वर्ष के कैंपस सेलेक्शन में माइक्रोसाफ्ट के अलावा आमेजन, गुगल समेत कई नामचीन कंपनियों ने इस एनआई का रुख किया है। इस बार यहां के 8 छात्रों को अमेजन ने 27 लाख रुपये की सैलरी पर नौकरी दी है।




