व्यवसायी हत्याकांड सुलझाने का दावा, पांच लाख के लिए हुआ मर्डर

0

बेगूसराय : बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने बीते दिन बीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर बाजार में एक किराना व्यवसाय पृथ्वी चंद चौधरी को अगवा कर हत्या कर देने के मामले का खुलासा करते हुए मामले में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर केस सुलझा लेने का दावा किया। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किराना व्यवसायी पृथ्वी चंद्र चौधरी की हत्या अपराधियों ने 5 लाख रुपये रंगदारी के लिए कर दी थी। इस हत्याकांड में कुल 8 लोग शामिल थे जिसमें से 3 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है।
शेष बचे 5 लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार हुए तीनों अपराधियों ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार हुए अपराधियों में बीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी गौतम कुमार, पिता अजय सिंह की गिरफ्तारी लोहियानगर से पुलिस ने की है। उनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए। इसके अलावा इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी की जिसमें राजकुमार और विक्रांत शामिल हैं। इन तीनों के पास से दो आटोमेटिक पिस्टल, तीन देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, तीन गोली का खोखा और 4 मोबाइल फोन भी जब पुलिस ने बरामद किया है। इस ऑपरेशन में एएसपी ऑपरेशन अमृतेश कुमार, सदर डीएसपी राजन सिन्हा, बीरपुर थानाध्यक्ष के अलावा कई अन्य थानों की पुलिस शामिल थी।

निरंजन सिन्हा

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here