Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा

व्यापारियों में खौफ़, नक्सलियों ने ख़त भेज मांगी छह लाख लेवी  

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बकसोती बाजार के दुकानदार चंद्रिका लाल के पुत्र मनोज लाल से 14 सितंबर को डाक के माध्यम से लेटर भेज कर छः लाख रूपए लेवी की मांग की गयी है।

पुलिस को सूचना देने पर बुरे परिणाम भुगतने कि धमकी लेटर के माध्यम से दिया गया है,  लेटर पर चार लोगो का नाम प्रतिलिपि भी किया गया।

जिसमें विकास मेडिकल, महेंद्र स्वर्णकार, महावीर यादव, सबदर अली के नाम पर लेवी कि मांग की लेटर भेजी गई है। जिसमें मनोज लाल से छः लाख, महेंद्र स्वर्णकार से सात लाख, विकास मेडिकल से सात लाख  और महावीर यादव से पांच लाख रुपए कि मांग किया गया।  वहीं इस लेवी का लेटर पढ़ने के बाद मनोज लाल के पूरे परिवार में दहशत में हैं,  पीड़ित लोगो ने पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर अपने जान व परिवार के सुरक्षा की गुहार लगायी है।

मनोज लाल ने बताया कि लेवी की लेटर पढ़ने के बाद थानाध्यक्ष गोविंदपुर, आरक्षी अधीक्षक नवादा, व पुलिस महानिदेशक महोदय, आरक्षी उप महानिदेशक गया, आरक्षी उप अधीक्षक रजौली को लिखित आवेदन देकर अपने व अपने परीवार कि सुरक्षा को लेकर न्याय कि गुहार लगाये है।

मनोज लाल ने बताया कि लेटर में लेवी मांग करने वाले अपना नाम नहीं लिखा है और न ही जगह लिखा है कि लेवी का रूपया कहाँ  पहुंचाना है, सिर्फ छः लाख रूपए जल्द देने कि बात लिखा गया है।

बताते चले कि कुछ माह पहले इसी तरह कि लेवी कि मांग थाली बाजार के सीमेंट व्यवसायी  से लेवी कि मांग किया गया था और वह पुलिस प्रशासन से सुरक्षा का गुहार लगाया था लेकिन पुलिस द्वारा सुरक्षा नहीं मिलने से सीमेंट व्यवसायी का भतीजा पियुस कुमार को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार हत्या कर दी थी।

इस तरह डाक के माध्यम से लेटर भेज कर लेवी की मांग करने से बकसोती बाजार के सभी दुकानदार काफी दहशत में है। थाना प्रभारी डॉ नागेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, छानबीन जारी है। पुलिस की लगातार गश्ती की जा रही है और अपराधियों की धर पकड़ तेज कर दिया गया है। पुलिस के द्वारा बकसौती बाजार में कैंप करने के लिए जगह खोजा जा रहा है ताकि सभी लोग सुरक्षा में रह सके जल्द ही बकसोती में पुलिस कैंप खोला जाएगा।