Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured आरा बिहार अपडेट

वीर कुंवर सिंह विवि के दीक्षांत में बोले कुलाधिपति, ‘काम नहीं करने वाले को पद पर रहने का हक नहीं’

आरा : वीर कुंवर विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षांत समारोह का उद्घाटन करते हुए बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि बिहार के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। मैकाले की शिक्षा पद्धति को बाहर करने का प्रयास होना चाहिए। आजादी की पहली लड़ाई में योगदान देने वाले वीर कुंवर सिंह के नाम पर इस विश्वविद्यालय का नाम है। उन्होंने कहा कि हमारा आदर्श आइंसटीन की जगह आचार्य सुश्रुत होना चाहिए।
विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति का मार्ग प्रशस्त​ है। सारी दुनिया आज भारत के प्राचीन ज्ञान परंपरा को आत्मसात कर रही है। उन्होंने अगाह करते हुए कहा कि जो लोग अपना काम नहीं करेंगे, उन्हें पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। मगध विश्वविद्यालय की स्थिति को देखते हुए उसके कुलपति प्रभार देवी प्रसाद तिवारी को दिया गया है। वीर कुंवर विश्वविद्यालय के कुलपति देवी प्रसाद तिवारी ने राज्यपाल को शॉल और प्रतीकचिह्न देकर सम्मानित किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पीआरओ मनीष तिवारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री द्वारा भेजा गया संदेश दीक्षांत समारोह में पढ़ा गया।
(राजीव नयन अग्रवाल)