विस में अनंत ने दिखाया विक्ट्री साइन, नीतीश के मुंह पर बोलूंगा कि कैसे उन्हें फंसाया

1

पटना : विक्ट्री साइन दिखाते हुए पूरे ठसक और हनक वाले अंदाज में आज सोमवार को मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की विधानसभा में इंट्री हुई। बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने विधानसभा पहुंचते ही विक्ट्री का साइन दिखाया और सीएम नीतीश कुमार को मीडिया के सामने खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि आज वे मुख्यमंत्री के सामने सदन में उनके मुंह पर बोलेंगे कि कैसे हमको सरकार और उसके लोगों ने मिलकर फंसाया है। अनंत सिंह ने कहा कि उससे हमको कोई मतलब नहीं है कि मेरे सामने कौन बैठा है और कौन नहीं।

तेजस्वी हुए रेस : लाठीचार्ज, नियोजित शिक्षक व महाराष्ट्र पर भारी हंगामा

swatva

विधान सभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे अनंत सिंह ने कहा कि सदन में सबके सामने कहूंगा कि हमको किसने और किस तरह फंसाया है। फिलहाल जेल में बंद बाहुबली विधायक को शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट से विशेष इजाजत मिली है।

गोविंदपुर सीओ के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा, दर्ज करायी प्राथमिकी

विधायक अनंत सिंह पर अपने घर में एके-47 और हैंड ग्रेनेड रखने का आरोप है। छापेमारी में उनके लदमा स्थित पैत्रिक घर से ये हथियार मिले थे। इसके अलावा उनपर हत्या की सुपारी देने और साजिश रचने का भी आरोप गठित किया गया है। फिलहाल वे भागलपुर सेंट्रल जेल से लाकर बेउर जेल में रखे गए हैं ताकि सदन की कार्यवाही में रोज हिस्सा ले सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here