विप में अग्निपथ को लेकर हंगामा, 1 बजे तक सदन स्थगित

0

पटना : बिहार विधान परिषद ने मानसून सत्र के अंतिम दिन यानी दिनांक 30 जून दिन गुरुवार को अग्निपथ योजना को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। विपक्षी दल राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने मधुबनी में आंदोलनकारी छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज और उनकी गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए इस मामले पर सदन में चर्चा की मांग रखी। इसके बाद रामचंद्र पूर्व भी सदन में अपनी बात रखने लगे। जिसके बाद राजद लगातार इस मसले पर सदन में बहस की मांग कर रहा था। लेकीन, राजद के विधान पार्षदों की बात से कार्यकारी सभापति सहमत नहीं दिखे।

जिसके बाद कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि इस मसले पर सदन में यहां चर्चा करने से कुछ भी नहीं होगा। इसके बाद विधान परिषद में किशनगंज और पूर्णिया के इलाके में बाढ़ की स्थिति का मसला भाजपा के विधान पार्षद दिलीप जायसवाल ने उठाया। इसी हंगामे के बीच सरकार की तरफ से सदन में एक रिपोर्ट भी पेश की गई।

swatva

हंगामे के बीच विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही नहीं शुरू हो पाई. आरजेडी के विधायक वेल में आकर धरने पर बैठ गए उनकी तरफ से लगातार नारेबाजी होती रही. इस मसले पर चुप रहे, जबकि बीजेपी के पार्षदों ने अग्निपथ योजना के विरोध पर आपत्ति जताई। इसके बाद विधान परिषद की कार्यवाही दोपहर 1:00 बजे तक स्थगित कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here