विधान परिषद की 5 सीटों पर वोटिंग जारी, जानें कौन कहां से लड़ रहा…

0

पटना : बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर आज शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग आज शाम चार बजे तक चलेगी। विधान परिषद की ये पांच सीटें स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की हैं। इस चुनाव के नतीजे पांच अप्रैल को मतगणना के बाद घोषित किये जायेंगे। आज के विप चुनाव में मुख्य मुकाबला महागठबंधन और भाजपा के बीच ही है और कुल 48 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं।

किस-किस के बीच है मुकाबला

आज के चुनाव में महागठबंधन की ओर से तीन सीटों पर जदयू और एक—एक सीट पर राजद एवं सीपीआई के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशियों से है जिसके कैंडिडेट चार सीटों पर चुनाव मैदान में हैं। सारण स्नातक क्षेत्र में जेडीयू के वीरेंद्र यादव v/s बीजेपी के महाचंद्र सिंह तो सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सीपीआई के आनंद पुष्कर v/s बीजेपी के डॉ. धर्मेंद्र सिंह के बीच मुकाबला है।

swatva

दूसरी ओर गया स्नातक क्षेत्र में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के दूसरे पुत्र पुनीत कुमार सिंह v/s बीजेपी के नारायण सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है। गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जदयू ने संजीव श्याम सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। कोसी शिक्षक सीट से जदयू के संजीव कुमार सिंह का मुकाबला बीजेपी के रंजन कुमार से हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here