आज हो रही पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग, एक बजे तक 35% मतदान

0

पटना : बिहार में आज गुरुवार को 300 प्रखंडों की 593 पंचायतों में 605 पदों के लिए वोटिंग हो रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक दोपहर एक बजे तक करीब 35% मतदान की खबर है। पटना में इसके कुल 86 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश भर के 593 पंचायतों में आज सुबह सात से ही वोटिंग चल रही है जो शाम पांच बजे तक होगी।

605 पदों पर हो रहा मतदान

आज हो रहे मतदान में जिला परिषद सदस्य की सात, पंचायत समिति सदस्य के 41, मुखिया के 48, सरपंच के 52, ग्राम पंचायत सदस्य के 316 और ग्राम कचहरी पंच के 141 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। प्रदेश भर में इन पदों पर हो रहे मतदान में कुल 1961 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 27 मई को संबंधित प्रखंड मुख्यालयों पर मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here