वोटर जागरुकता : लघु फिल्म की शूटिंग हुई पूरी

0

नवादा : नवादा निवासी फिल्म अभिनेता व निर्देशक राहुल वर्मा को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जिला आइकॉन के रुप में चयन के बाद उन्हें मिली जिम्मेवारी को उन्होंने चुनौती के रूप में लिया। इसके तहत वोटरों को जागरुक करने हेतु “हर एक वोट जरुरी है” नामक लघु फिल्म की शूटिंग उन्होंने आज पूरी कर ली। अब फिल्म शीघ्र ही दर्शकों के बीच आयेगी। वोट प्रतिशत बढाने व वोटरों को बूथ तक पहुंचाने के विषय पर आधरित इस लघु फिल्म को बनाया गया है। यह फिल्म का दूसरा भाग है।
आजकल लोग रोजगार के चक्कर मे मतदान के लिए समय नहीं निकालते। बल्कि अपना आधा समय सरकार को दोष देने में लगाते हैं। इसके कारण मतदान मे उनकी पूर्णतः भागीदारी नहीं होती और एक सही उम्मीदवार का चयन नहीं हो पाता। फिल्म इसी विषय पर आधारित है।
स्वीप कार्यक्रम के तहत इस तरह के कार्यक्रम चलाये जाते हैं। राहुल वर्मा को स्वीप कार्यक्रम के तहत वोटरों की सहभागिता बढाने हेतु चयन के बाद वो अपने लघु फिल्मों के माध्यम पूरी लगन से समर्पित हो गये है।फिल्म के पहले भाग के बाद और कई भाग की सुन्टिंग बाकि है जो वोट प्रतिशत बढाने और मतदाताओं को जागरुक करने से संबंधित होगा।
फिल्मों का निर्माण जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार व उप निर्वाचन अधिकारी श्री निवास के निर्देश पर किया जा रहा है।फिल्म के निर्माता व निर्देशक राहुल वर्मा है व लेखक ऋचा शर्मा है। फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल वर्मा, राजकमल, रंजन सिन्हा, रणधीर कुमार व रितिक राज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here