- बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन एवं मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा कर चुके है तारीफ
मधुबनी : विश्वप्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित मास्क की मांग बढ़ गई है, मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित मास्क लोगों को खुब भा रहे है। सुंदरता के साथ-साथ मास्क कोरोना संक्रमण से भी लोगों का बचाव कर रहा है। मास्क आम जानो के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों व बिज़नेस मैन को भी खुब भा रहे है।
विश्वप्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग के बारे में दीज आर ब्यूटीफुल, ऑर्डरिंग माइन नाउ। बॉलीवुड की मस्त गर्ल रवीना टंडन का ट्वीट एवं प्रसिद्ध उद्योगपति आनद महिंद्रा की मधुबनी पेंटिंग के बारे में प्रशंसा एवं लेने की इच्छा व्यक्त कर चुके है। मधुबनी मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर दूर राँटी में स्थित पुरानी संस्था ग्राम विकास परिषद मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क तैयार कर आम से खास लोगों को उपलब्ध कराने में जुटे हैं।
संस्था कई कलाकारों संग रोजाना रंगबिरंगे मास्क का निर्माण करने मे जुटी हुई है। इसकी कीमत 60 से 75 रुपये तक है। संस्था के सचिव षष्टिनाथ झा ने बताया की बाजार से खादी व सूती कपड़े की खरीदारी करते हैं। फिर कलाकारो से ही मास्क बनवाते हैं।
इस पर मछली, अरिपन, सूर्य देवता, तरह-तरह की फूल-पत्ती व पक्षियों की पेंटिंग की जाती है। दो व तीन लेयर वाले मधुबनी पेंटिंग से सजे इस मास्क की मांग के अनुसार आपूर्ति की जा रही है। यह कलाकारों के लिए रोजगार का एक बेहतर साधन है।
उद्योगपति आनंद महिंद्रा एवं अभिनेत्री रवीना टंडन के मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क की तारीफ से इस कला के कलाकारों का मनोबल बढ़ा है। निश्चित रूप से ऐसे मास्क की मांग बढ़ी है।
वहीं ग्राम विकास परिषद संस्था मे कार्यरत कलाकारो ने खुशी जाहिर करते हुये बताया की शुरुआत में कोरोना वायरस के कारण सरकार के द्वारा किये गये लॉकडाउन के कारण हमलोगो के सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई थी, लेकिन सरकार के द्वारा मास्क पहनने की अनिवार्यता के कारण मास्क की डिमांड में अचानक वृद्धि हो गई। उसमें भी मिथिला पेंटिंग से बनी हुई रंगबिरंगे मास्क को देश विदेश के लोग खूब पसंद कर रहे है।
इसी को देखते हुए ग्राम विकास परिषद के द्वारा मिथिला पेंटिंग से बनी हुई मास्क का निर्माण वृहद रूप से की जा रही है। हमलोगो से संस्था पेंटिंग वाली मास्क बनाने का काम ले रही है, जिससे हमें रोजगार मिल रहा है, और अच्छी आमदनी भी हो रही है।
सुमित राउत