विसर्जन जुलूस में डांस के विवाद में फायरिंग, युवती की मौत

0

हाजीपुर : वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हुए विवाद में अंधाधुंध फायरिंग की गई। फायरिंग में एक युवती की गोली लगने से मौत हो गई वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार हाजीपुर सदर थाना के पूर्वी दिघी इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान डांस करने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट और चाकूबाजी के साथ अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गयी। गोलीबारी में वहां से गुजर रही चांदनी कुमारी नामक युवती की मौत हो गई तथा कई अन्य जख्मी हो गए। बवाल के बाद भड़के लोगों ने एनएच-19 को जाम कर आगजनी शुरू कर दी जिससे हाजीपुर-छपरा और मुजफ्फरपुर मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here