विस में भिड़े राजद और भाजपा विधायक, कार्यवाही स्थगित

0

पटना : विधानसभा में आज NRC, CAA और NPR को लेकर विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राजद ने कार्यस्थगन का प्रस्ताव पेश किया। भाजपा विधायकों ने इसका विरोध किया जिसके बाद सदन में अफरा—तफरी मच गई। दोनों ओर से विधायक गोलबंद होकर एकदूसरे की तरफ बढ़ने लगे और हाथापाई की नौबत आ गई। राजद के भाई वीरेंद्र जब आगे बढ़े तो भाजपा के मंत्री प्रमोद कुमार ने भी उन्हें ललकारा। बात बढ़ती देख विस अध्यक्ष ने कार्यवाही स्थगित कर दी।

मंत्री प्रमोद कुमार और भाई वीरेंद्र में कहासुनी

आज सदन शुरू होते ही NRC, CAA और NPR को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान बीजेपी और आरजेडी विधायकों में मारपीट के हालात हो गए। राजद की ओर से कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया जा रहा था तो बीजेपी विधायकों ने इसका विरोध किया। उस समय विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भाषण दे रहे थे।

swatva

तेजस्वी ने सीएम पर लगाए आरोप

हंगामे के दौरान आरजेडी और बीजेपी के विधायक वेल में आ गए। विधायक भाई वीरेंद्र और मंत्री प्रमोद कुमार एक दूसरे की ओर लपके। फिर दोनों तरफ से विधायक गोलबंद होने लगे। हालात को गड़बड़ देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। सदन से बाहर निकलने के बाद तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायकों पर सदन के अंदर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनपीआर पर दिए बयान का हवाला देते हुए कहा कि एनपीआर को लेकर नोटिफिकेशन क्यों कराया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here