Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

विस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम की भी कोरोना जांच निगेटिव

पटना : मुख्यमंत्री के बाद डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की भी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। डिप्टी सीएम ने तो अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना टि्वटर पर भी शेयर की है। विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और उनके परिवार की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई थी। नए एमएलसी शपथ समारोह में शिरकत करने वाले सीएम, डिप्टी सीएम और विस अध्यक्ष की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सियासी गलियारे में राहत की सांस मिली।

विधान परिषद सभापति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से, सीएम समेत सभी वीआईपी के भी संक्रमित होने की आशंका थी। लेकिन सैंपल जांच की रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने से सबने चैन महसूस किया। सीएम के बाद कल ही शाम को डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्रियों और अधिकारियों के भी सैंपल लिए गए थे।
मामला विधान परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथग्रहण समारोह से जुड़ा है। समारोह में सभापति अवधेश नारायण सिंह के ठीक बगल में सीएम नीतीश कुमार बैठे हुए थे, जबकि दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष विजय नारायण चौधरी और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मंच पर मौजूद थे।