विपक्ष ने किया शपथ ग्रहण समारोह का बॉयकाट, कहा : जनमत की चोरी से बन रही सरकार

0

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सोमवार को नीतीश कुमार फिर से एक बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के राजेंद्र मंडपम में होगा। वहीं एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के नेता इसका विरोध कर इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल हो कर चुनाव लड़ रही कांग्रेस पार्टी अब शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से विरोध कर रही है। कांग्रेस के नेतओं कहा कि जनमत की चोरी से सरकार बन रही है, जहां जनमत की चेारी से सरकार बन रही हो, वहां जाने से कोई फायदा नहीं है। नीतीश कुमार की पार्टी छोटी है और जनता उनमें विश्वास नहीं जाताया है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी शपथ ग्रहण समारोह का बॉयकाट करती है और हमारी पार्टी से कोई भी नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगा।

swatva

उधर लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं को भी अब तक कोई आमंत्रण पत्र नहीं मिला है। एलजेपी प्रदेश कार्यालय से अधिकारिक सूत्र बता रहे हैं कि कोई आमंत्रण पत्र राजभवन से वहां नहीं पहुंचा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दिल्ली में हैं। जबकि उनके चाचा पशुपति पारस भी दिल्ली में ही है। ऐसे में इस बात की संभावना ना के बराबर है।

वहीं इससे पहले यह जानकारी मिली थी कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव सोमवार को पटना में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here