विप सदस्य दिलीप जायसवाल को मिला राज्यमंत्री का दर्जा, साथ में इन्हें मिला उपमंत्री का दर्जा
पटना : भाजपा नेता डॉ दिलीप जायसवाल को उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल को राज्य सरकार द्वारा राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया। साथ ही एमएलसी नीरज कुमार और रीना देवी को उप मंत्री का दर्जा दिया गया है।
इस संबंध में संसदीय कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना में यह कहा गया है कि मुख्यमंत्री सह सदन नेता ने बिहार विधान परिषद में उप मुख्य सचेतक और सचेतक के रूप में इन नेताओं को मनोनीत किया है। इस मनोनयन को कार्यकारी सभापति ने 18 अप्रैल से मान्यता प्रदान की थी।
अधिसूचना के मुताबिक इन नेताओं को बिहार विधान मण्डल नेता विरोधी दल संसदीय सचिव सचेतक और सदन नेता (वेतन एवं भत्ते) नियमावली 2006 के नियम-3 के तहत उप मुख्य सचेतक एवं सचेतक को उनके नाम के सामने अक्ति राज्य मंत्री / उप मंत्री के समान वेतन भत्ते तथा अन्य सुविधाये दिनांक 18.042022 के प्रभाव से देय होगी।