विप चुनाव में तारिक अनवर नहीं, समीर सिंह बने कांग्रेस कैंडिडेट

0

पटना : विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस के कैंडिडेट तारिक अनवर की उम्मीदवारी रद्द हो गई है। आज तारिक अनवर जब विधानसभा सचिवालय में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे तो ऐन वक्त पर पता चला कि उनके नामांकन पत्र में संलग्न उनके वोटर कार्ड में पता बिहार से बाहर का दर्ज था। इस कारण तत्काल तारीक अनवर की उम्मीदवारी को रद्द कर पार्टी ने दूसरा उम्मीदवार उतार दिया। अब बिहार कांग्रेस ने विधान परिषद चुनाव के लिए तरिक अनवर की जगह कांग्रेस कार्यकारणी के सदस्य समीर सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

तरिक के वोटर आईडी में पता बिहार का न होने से फंसा मामला

जानकारी के अनुसार तारिक अनवर ने अपना जो वोटर आईडी पेश किया था उसमें उनका बिहार का एड्रेस दर्ज नहीं है। इस कारण उनका नामांकन रद्द हो जाता। ऐसे में पार्टी ने प्रत्याशी बदल दिया। मालूम हो कि विधानसभा कोटे से विधान परिषद के लिए खाली हो रहे 9 सीटों के लिए 6 जुलाई को चुनाव होना है। संख्या बल के अनुसार 9 सीटों में से राजद व जदयू को 3,3 तथा भाजपा को 2 तथा 1 सीट पर कांग्रेस को जीत मिलने की बात कही जा रही है। कांग्रेस ने भी काफी माथापच्ची के बाद कल देर रात तारिक अनवर को अपना उम्मीदवार घोषित किया। लेकिन अब बदले हालात में समीर सिंह कांग्रेस की ओर से विप कैंडिडेट बनाए गए हैं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here