हिंसा करने वाले गिन रहे अपने अंतिम दिन, राउत ने मिलाई सरसंघचालक की हां में हां
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिंसा किसी का भी भला नहीं करती। जो हिंसा से अपनी बात मनवाने की मंशा रखता है, वह अपने अंतिम दिन गिन रहा होता है। सरसंघचालक का यह बयान देश में जहांगीरपुरी, खरगौन आदि जगहों पर हालिया सांप्रदायिक घटनाओं के आलोक में काफी अहम माना जा रहा है। वहीं संघ प्रमुख के इस बयान की शिवसेना नेता संजय राउत ने जमकर समर्थन किया और इसपर कहा कि इस तरह के विचार पर अवश्य बहस करनी चाहिए।
सभी समुदायों को एकसाथ लाना जरूरी
संघ प्रमुख महाराष्ट्र के अमरावती जिले के पास भानखेड़ा रोड पर एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। श्री भागवत ने कहा कि हिंसा से कभी किसी का कोई फायदा नहीं होता। इसलिए देश को सबल बनाने के लिए सभी समुदायों को एकसाथ लाने और मानवता के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। हमें हमेशा अहिंसक और शांतिप्रिय होना चाहिए।
विदित हो कि हाल में विभिन्न राज्यों में रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव समारोह के दौरान सांप्रदायिक झड़पों की घटनाएं सामने आईं। इसी कड़ी में अयोध्या और पंजाब के पटियाला में भी देश के सौहाद्र को बिगाड़ने की असफल कोशिश की गई। इसी पृष्ठभूमि में संघ प्रमुख ने सभी समुदायों को एक साथ आने की आवश्यकता को बेहद अहम बताया।