Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट मधेपुरा

विमान में कारतूस लेकर जा रहा राजद विधायक अरेस्ट

पटना/नयी दिल्ली : घटना दो दिन पूर्व की, लेकिन चौंकाने वाली है। जब सारा देश पुलवामा हमले से गम और गुस्से में था, उसी दौरान बिहार से राजद का एक विधायक हवाई जहाज में असलहे लेकर सफर करने की कोशिश कर रहा था। यह तो सुरक्षाकर्मियों की चौकस निगाहों का भला हो जिन्होंने इस माननीय को उसकी मर्यादा का अहसास कराते हुए अरेस्ट कर लिया। वाकया दिल्ली के पालम एयरपोर्ट की है जहां जिंदा कारतूस के साथ मधेपुरा के विधायक चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया गया।एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने विधायक के सामान की चेकिंग के दौरान दस जिंदा कारतूस बरामद किया। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ ने बुधवार यानी 20 फरवरी को उन्हें पकड़ा। वह दिल्ली से पटना जाने की तैयरी में थे। वह गो-एयर की फ्लाइट से दिल्ली से पटना जाने वाले थे।

कारतूस मिलने के बाद उन्हें यात्रा करने से तो रोक ही दिया गया, पुलिस के हवाले भी कर दिया गया। एयरपोर्ट के एक अफसर के मुताबिक आर्म्स एक्ट के तहत उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को विमान में किसी भी तरह के हथियार ले जाना गैरकानूनी है।