‘गांव की सरकार’ : नए मुखिया सरपंच आज लेंगे शपथ, अनूठा होगा समारोह
पटना : बिहार में 24 दिसंबर से ‘गांव की सरकार’ प्रभाव में आ जाएगी। शुक्रवार से प्रदेश के नवनिर्वाचित मुखिया और सरपंच का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना शुरू हो जाएगा। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलेगा।
बता दें कि, इस बार का शपथ ग्रहण समारोह अपने आप में अनूठा होगा। क्योंकि इस बार पंचायती राज के नवनिनर्वाचित प्रतिनिधियों को नशामुक्ति की भी शपथ दिलाई जाएगी। इसका उद्देश्य बिहार में शराबबंदी के अभियान को जमीन स्तर पर लाना है।
राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत शपथ ग्रहण की प्रक्रिया संपन्न होगी। इस बार जनप्रतिनिधियों को दो तरह की शपथ दिलाई जाएगी। पहला संबंधित पद की और दूसरा नशामुक्ति के लिए। बिहार पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर आए वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया, सरपंच, पंच और दूसरे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को यह शपथ संबंधित बीडीओ या सीओ द्वारा दिलवाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
मालूम हो कि इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जनसभाओं में शराब और नशे से बिहार को मुक्त कराने का आह्वान करते नजर आ रहे हैं। समाज सुधार अभियान के दौरान भी मुख्यमंत्री ने शराब के कारोबार को रोकने के लिए लोगों से अपील भी किया है।
गौरतलब है कि, 11 फेज में हुए बिहार पंचायत चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद उप-मुखिया से लेकर उप-सरपंच, जिला प्रमुख और जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव 24 दिसंबर यानी आज से शुरू हो रहा है। निर्वाचन को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है।