विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन का बक्सर रेलवे स्टेशन पर होगा ठहराव- अश्विनी चौबे

0

तीन दिवसीय दौरे पर 16 अप्रैल तक बिहार में रहेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे

पटना : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बक्सर रेलवे स्टेशन पर होगा। रेल मंत्रालय ने इसकी सहमति प्रदान कर दी है। इससे बक्सर जिले वासियों को काफी लाभ मिलेगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री चौबे गुरुवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के दौरान मौजूद रहेंगे। चौबे 14 व 15 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र बक्सर में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। 16 अप्रैल को पटना में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गुरुवार की सुबह 10:00 बजे पटना से बक्सर पहुंचेंगे। इसके उपरांत विंध्याचल उत्तर प्रदेश गंगा त्रासदी के पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात करेंगे। सुबह 10.30 बजे बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करेंगे। इसके पश्चात खलासी मोहल्ला बक्सर में उनकी जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण भी किया जाएगा। दोपहर में नागपुर राजपुर में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के बीच वितरण करेंगे।

swatva

शाम 6:30 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस का ठहराव एवं संचालन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही 23 अप्रैल को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बाबू कुंवर सिंह के गाँव जगदीशपुर आरा में प्रस्तावित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में बक्सर संसदीय क्षेत्र से लोग शिरकत कर सकें, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here