Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

विस गेट पर धरने पर बैठे विजय सिन्हा, हत्यारी सरकार चला रहे नीतीश

पटना : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन के अंदर और बाहर समेत राजधानी पटना की सड़कों पर भी भारी बवाल तथा हंगामा रहा। जहां सदन में सुबह भाजपा के दो विधायकों को स्पीकर द्वारा मार्शल आउट किया गया और भाजपा विधायक वॉकआउट कर गए, वहीं पटना में हुए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बर्बर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने विधानसभा गेट के पास धरना दिया। इस दौरान पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा कार्यकर्ता की मौत से भड़के भाजपा विधायक चाचा—भतीजा चोर, लोकतंत्र की हत्यारी सरकार नहीं चलेगी, आदि नारे भी लगा रहे थे।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से कहा कि सदन में विपक्ष की बात नहीं सुनी जा रही है। एकतरफा काम हो रहा है। एकतरफ तो मुख्यमंत्री चार्जशीटेड तेजस्वी यादव को बचा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हमारे शांतीपूर्ण विधानसभा मार्च पर बर्बरता से लाठीचार्ज किया जा रहा है। हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। जनता सब देख रही है। इस जुल्मी सरकार को हम नहीं चलने देंगे। बीजेपी विधायकों का कहना था कि यह सरकार निकम्मी है। नीतीश-तेजस्वी को चाचा-भतीजा बता दोनों को चोर तक कह दिया।

सरकार पर हमला करते हुए विजय सिन्हा ने आगे कहा कि जंगलराज को जनता राज बताने वाले अब गुंडा राज उतर आये हैं। पटना में हमारे नेताओं व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज इसका प्रत्यक्ष नमूना है। हम इसे कतई स्वीकार नहीं करेंगे। सदन में जब आवाज नहीं सुनी जाएगी तो फिर सदन में बैठने का क्या मतलब है। हमारे सदस्यों का पूरक प्रश्न नहीं सुना जाता है जबकि सत्ताधारी दल के सदस्य पूरक की बौछार लगा देते हैं। आसन को निष्पक्ष होना चाहिए, लेकिन आसन सरकार के दबाव में काम कर रहा है।