विहिप नेता ने बिहारशरीफ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हुए केस की निंदा की
बिहारशरीफ: बिहारशरीफ के लहेड़ी थाना अंतर्गत भरावपुर चौक के पास कुछ दुकानों में भगवा झंडा लगाया था। इसको लेकर बिहारशरीफ बीडीओ राजीव रंजन ने बजरंगदल के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज करने को लेकर लहेड़ी थानाध्यक्ष को पत्र लिखा था।
इसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री परशुराम प्रसाद ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर बिहारशरीफ बीडीओ राजीव रंजन द्वारा केस दर्ज कराने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सब्जी व किराना दुकानदारों ने स्वेच्छा से भगवा झंडा मांगा था और अपनी दुकानों के सामने लगाया था। प्रशासन अपना इकबाल बनाए रखने के उद्देश्य से अब धार्मिक स्वतंत्रता पर प्रहार कर रही है। तथा इस तरह के मामले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का आरोप लगाना अनुचित और निंदनीय है। शासन लॉक डाउन के दौरान बजरंग दल की ओर से गरीब व बेसहारों के बीच लगातार चलाए जा रहे राहत कार्यों को नजरअंदाज कर रहा है। और झूठे आरोप में फंसा रहा है।
बीडीओ ने दुकान पर भगवा झंडा लगाने को लेकर मामला दर्ज करवाया
बता दें कि बिहारशरीफ बीडीओ राजीव रंजन ने 20 अप्रैल को बजरंग दल के कार्यकर्ता कुंदन कुमार, धीरज कुमार समेत पांच अज्ञात को आरोपित कर लहेरी थाना में केस दर्ज कराया है। आरोपियों पर भरावपर बाजार की कुछ दुकानों के सामने भगवा झंडा लगाकर सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का आरोप है। वहीं ट्वीट करके एक वर्ग विशेष की दुकानों से ही सामान लेने की अपील का आरोप है। फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
लेकिन, स्थानीय लोगों में प्रशासन के इस फैसले का कड़ा विरोध हो रहा है। लोगों का कहना है कि बिना जाति और धर्म देखे विहिप के लोगों के द्वारा राहत कार्य चलाया जा रहा है। ऐसे में विहिप के सदस्यों द्वारा दुकानों पर भगवा झंडा लगाना काल्पनिक है।