पटना : निगरानी की एक टीम ने अररिया जिले में कार्रवाई करते हुए पलासी प्रखंड के सीओ को घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। इस दौरान विजिलेंस की टीम ने सीओ के पास से रिश्वत में लिए एक लाख रुपए भी बरामद कर लिए। पलासी प्रखंड के सीओ बीरेंद्र कुमार सिंह को निगरानी की टीम गिरफ्तारी के बाद अपने साथ पटना ले गयी है, जहां उसे विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज बलुआ वार्ड नंबर 3 के निवासी सत्यनारायण यादव के मकान को सीओ ने अतिक्रमित भूमी पर बना बता कर उसे नोटिस थमाया था। लेकिन जांच में वह मकान अतिक्रमण में नहीं निकला। सीओ ने पीड़ित से उसके मकान को अतिक्रमण से मुक्त करने की एवज में एक लाख रुपए मांगे। तब पीड़ित ने इसकी शिकायत 18 जनवरी को निगरानी से की थी। निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में शहर के शिवपुरी स्थित मकान में सीओ बीरेंद्र कुमार सिंह को निगरानी ने दबोच लिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity