निगरानी ब्यूरो ने सीतामढ़ी के MDM डीपीओ को 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा
पटना : निगरानी ब्यूरो ने आज गुरुवार को सीतामढ़ी के मिड डे मिल डीपीओ संजय कुमार देव को 50000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एमडीएम का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीतामढ़ी स्थित शंकर चौक के निकट एक कर्मी से यह रुपए ले रहा था। गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम उसे लेकर मुजफ्फरपुर रवाना हो गई जहां निगरानी कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार निगरानी ब्यूरो से एक कर्मी नितेश रंजन ने अवैध निकासी के एक मामले में उसे दोषमुक्त करने के लिए डीपीओ द्वारा उससे रिश्वत मांगने का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज कराई। निगरानी ने पूरे मामले की जांच की और आरोपों को सत्य पाने के बाद यह कार्रवाई की।
डीपीओ संजय कुमार देव शिकायतकर्ता से अवैध निकासी के मामले में मांगे गए स्पष्टीकरण पर दोष मुक्त करने के लिए रिश्वत मांग रहे थे। ब्यूरो ने डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम सीतामढ़ी भेजी और वहां शंकर चौक के निकट डीपीओ को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।