Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

DSP के ठिकानों पर विजलेंस का छापा, पहले भी विवादों से रहा है नाता

पटना : राजधानी पटना के एक डीएसपी के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि निगरानी की टीम डीएसपी बीके राउत के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बीके राउत के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला पाया गया है।

निगरानी विभाग की टीम फिलहाल डीएसपी बीके रावत यानी विनोद कुमार रावत के दिनकर गोलंबर स्थित फ्लैट पर छापेमारी कर रही है। इनके कई होटलों में निवेश और बाकी जानकारी भी विजिलेंस के पास मिली है। जिसके बाद भ्रष्टाचार को लेकर यह कार्यवाही की जा रही है। बीके राउत फिलहाल गया बीएमपी में तैनात थे।

गौरतलब हो कि, इससे पहले भी डीएसपी बीके राउत पर आरोप लगता रहा है। पिछले साल दिसंबर महीने में डीएसपी बीके राउत के दो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। एक वीडियो में बीके राउत का किसी लड़की के साथ अश्लील बातचीत करने का मामला सामने आया था जबकि दूसरे वीडियो में वे एक जाति विशेष को लेकर गाली गलौज करते दिखे थे। जिसको लेकर सांसद छेदी पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा था और सासाराम डीएसपी को हटाने की मांग की थी।

जिसके उपरांत 27 दिसंबर 2021 को सीएम नीतीश के सासाराम दौरे से ठीक पहले डीएसपी बीके राउत का तबादला कर दिया गया था। गृह विभाग द्वारा जारी सूचना में विनोद कुमार राउत को सासाराम डीएसपी से हटाकर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-17 बोधगया भेज दिया गया था। वहीं डीएसपी विशेष सुरक्षा बल संतोष कुमार राय को सासाराम का DSP बनाया गया था।