पटना: बिहार कैडर के फरार आईपीएस आदित्य कुमार के पटना से लेकर यूपी और दिल्ली के ठिकानों पर आज बुधवार को विजिलेंस की विशेष टीम ने एकसाथ छापेमारी की। बुधवार को बिहार से लेकर यूपी तक के तीन ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की है। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति और गया में एसएसपी रहते शराब कारोबारियों से साठगांठ के सिलसिले में की गई है। राजधानी पटना के अलावा यूपी के मेरठ और गाजियाबाद में आईपीएस के ठिकानों को खंगाला गया।
आईपीएस आदित्य कुमार गया में एसएसपी रहते शराब के अवैध कारोबारियों से रिश्ता रखने और फर्जीवाड़ा के मामले में फरार चल रहे हैं। आईपीएस आदित्य का पटना के दानापुर के शगुना मोड़ में एक फ्लैट है जहां दबिश दी गई। फिलहाल निलंबित आईपीएस के खिलाफ बिहार विजिलेंस ने काली कमाई के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर रखी है। वहीं आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर रखा है। फरार आईपीएस के खिलाफ गया में एसएसपी रहते हुए शराब तस्करों से मिलीभगत और वसूली का मामला चल रहा है।