Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

निगरानी विभाग का शिकंजा, पटना में ड्रग इंस्पेक्टर के कई ठिकानों पर छापेमारी

पटना : बिहार में एल और भ्रष्ट अफसर पर निगरानी विभाग का डंडा चला है। निगरानी विभाग द्वारा पटना और गया के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि छापेमारी में निगरानी विभाग की टीम को प्रॉपर्टी के कई दस्तावेज और भारी मात्रा में रुपये हाथ लगे हैं।

जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पटना सिटी के खान मिर्जा मोहल्ला स्थित घर, गोला रोड में पर्सनल ऑफिस, गया में इनके फ्लैट और प्राइवेट फार्मेसी कॉलेज पर छापेमारी की गई है। ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद निगरानी डीएसपी के नेतृत्व में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ निगरानी विभाग ने अपने ही थाने में आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था और न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद आज छापेमारी की गई है।

वहीं, निगरानी विभाग की टीम को पटना में छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के ठिकानों से जमीन के कई कागजात मिले हैं जिनकी छानबीन की जा रही है इसके अलावा चांदी और सोने के आभूषण, सोने की बिस्किट और नगदी भी जब्त की गई है। फिलहाल जब्त किए गए दस्तावेजों का आकलन किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि,निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार उन्मूलन के तहत अपने मिशन में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।