विद्या भारती का विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास बना रहा है- प्रदेश सचिव
इस संक्रमण काल में भी छात्र शिक्षा से वंचित न हो, इसलिए शुरू की र्गइ ऑनलाइन पढ़ाई
मुंगेर: कोरोना संक्रमण को लेकर सम्पूर्ण भारत में लॉकडाउन हो जाने के कारण जहॉं एक ओर छात्र-छात्राओं के समक्ष पढ़ाई की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई, वहीं दूसरी ओर इस संक्रमण काल में भी छात्र शिक्षा से वंचित न हो इसके लिए विद्या भारती से संबद्ध भारती शिक्षा समिति, बिहार द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर ने सर्वप्रथम ऑनलाइन पढ़ाई की पहल शुरू कर इतिहास बनाने का काम किया है। उक्त बातें भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव गोपेश कुमार घोष ने जूम एप की सहायता से सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के आचार्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक में कही।
आगे उन्होने कहा कि यह संक्रमण काल लम्बा चलने की उम्मीद है तथा विद्यालय के आचार्यों ने ऑनलाइन पढ़ाई की शुरूआत कर संक्रमण के इस काल को सम्भाल लिया है। शिक्षा के इस माध्यम से अब अभिभावक भी बच्चों के साथ अधिक समय दे रहें हैं जिसका प्रत्यक्ष लाभ बच्चों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नूतन प्रयोग कर रही है। प्रांतीय कार्यालय द्वारा भी ई लनिंर्ग से संबंधित मेटेरियल तैयार कर विद्यालयों तक पहुॅंचाने का कार्य कर रही है।
इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने विद्यालय द्वारा चल रहे विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों से प्रदेश सचिव को अवगत कराया। विद्यालय के शिक्षण प्रमुख नवनीत चन्द्र मोहन, आशीष कुमार एवं आचार्य विजय कुमार तथा आचार्या खुशबू झा के द्वारा विस्तृत रूप से विद्यालय के विभिन्न खंडों में संचालित हो रहे शैक्षिक कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि कक्षा प्रथम से 12वीं तक के लगभग 1500 छात्रों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर विषयवार स्टडी मटेरियल का पीडीएफ, जूम एप, यूट्यूब , ऑडियो वीडियो के द्वारा छात्रों को निश्चित समय-सारिणी के अनुसार शिक्षा देने का कार्य चल रहा है।
मालूम हो कि इस नई तकनीक से जहाँ छात्र-छात्राएं बहुत हीं रूचि लेकर पढ़ाई कर रहें हैं, वहीं शिक्षक भी पूरी तन्मयता से उन्हें सिखाने एवं उनकी समस्याओं के समाधान में लगे हुए हैं। इस शिक्षण व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने के लिए रोज नई-नई तकनीकों का खोज एवं उसके उपयोग में विद्यालय के समस्त आचार्य लगे हुए हैं।