देश के लिए व्यक्ति निर्माण का कार्य कर रही विद्या भारती : तारकिशोर

0

पटना : भारती शिक्षा समिति द्वारा दस दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का दीक्षांत समारोह का आयोजन भगवान जगन्नाथ आचार्य प्रशिक्षण महाविद्यालय, कुम्हरार में किया गया।इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद रहे।

विद्या भारती से मेरा बहुत पुराना नाता

इस दौरान तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विद्या भारती से मेरा बहुत पुराना नाता है। विद्या भारती के विद्यालय संघ प्रेरित है अतएव ये अपने बालकों में शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं देश प्रेम प्रति पूरा समर्पण का भाव भर देते है। तारकिशोर ने कहा कि देश में विद्यालय तो अनेक हैं पर यह विद्यालय वास्तव में देश के लिए व्यक्ति निर्माण का कार्य कर रही है।

swatva

इस 10 दिवसीय, नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में कुल 51 प्रतिभागिओं ने भाग लिया। दीक्षांत समारोह का उद्घाटन तारकिशोर प्रसाद, डॉ०मोहन सिंह, अरुण कुमार सिन्हा, प्रकाश चन्द्र जायसवाल, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन

इस समारोह में प्रतिभागिओं द्वारा हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन भी किया गया।कार्यक्रम में हिमांशु कुमार वर्मा ने प्रशिक्षण वर्ग की भूमिका रखी। इस समारोह में विद्या भारती बिहार के अनेक अधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण सम्मिलित हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here