विधायक अनंत सिंह के घर छापा, मिली लोडेड एके-47, एटीएस टीम पहुंची

0

पटना : लम्बी चुप्पी के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने विधायक अनंत सिंह के बाढ़ के लदमा गांव स्थित पैत्रिक आवास पर छापेमारी कर एक अटोमेटिक राइफल अर्थात एके-47 की वैरिएन्ट, हैंड ग्रेनेड तथा अन्य विस्फोटक बरामद किये हैं।
घटना की पुष्टि करते हुए ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि बिस्फोटकों की बरामदगी से स्पष्ट है कि विधायक ने हथियार कहीं अन्यत्र से मंगाया है। हद तो यह कि वह अटोमेटिक रायफल लेडेड थी। उसमें 26 राउंड गोलियां भरीं हुईं थीं।

एनआईए और एटीएस टीम करेगी जांच

छापेमारी में शामिल एक पुलिस अफसर ने बताया कि लोडेड रायफल से पता चलता है कि वे बराबर रेडी पोजीशन में रहते हैं। ग्रामीण एसपी ने बताया कि विस्फोटकों के आलोक में एनआईए की टीम को बुलाया गया है। टीम शीघ्र ही पहुंचेगी।
यहां बता दें कि अत्याधुनिक हथियारों की खोज में एटीएस की टीम दिल्ली से पटना आकर यहां महीनों से कैम्प करती रही है। एक टीम अभी कुछ ही दिनों पहले मुंगेर गई थी। उसके पूर्व टीम ने यहां पूर्व विधायक सुनील पांडेय से जुड़े कुछ लोगों को बुला कर पूछताछ की थी।
घटना की जानकारी त्वरित रूप में पुलिस मुख्यालय को दी गयी। मुख्यालय ने एनआईए टीम को बुलाया है। एनआईए की टीम भी पटना में ही है। ऐसे में हालात ये बनते हैं कि दोनों की जांच भी शीध्र ही शुरू हो जाएगी।

swatva

अनंत पर हाथ डालने वाले दूसरे आईपीएस

इस संबंध में बता दें कि अनंत सिंह कई मामलों में पुलिस की तलाश में हैं। जानकारी के मुताबिक पटना के तत्कालीन सीनीयर एसपी विकास वैभव के बाद कांतेश मिश्र दूसरे आईपीएस हैं जिन्होंने अनन्त सिंह पर सीधे हाथ डाला है।

मामले में होगा स्पीडी ट्रायल

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाढ़-मोकामा में आतंक के पर्याय बने अनन्त के उत्पात पर लगाम लगाने के लिए पुलिस स्पीडी ट्रायल कराएगी। हाल ही में पुलिस ने अनंत द्वारा रची गयी खूनी साजिश का पर्दाफाश किया था जिसमें उन्होंने मुकेश सिंह और उसके गुरू की हत्या की सुपारी उसके आदमियों को दे दी थी।
पिछले लोकसभ चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप मे कई जगहों पर गये अनन्त सिंह को लेकर पार्टी की किरकिरी हुई थी। उनकी पत्नी ने ललन सिंह के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर भाग्य आजमाया था। लड़ाई जमकर हुई थी। पर, वह ललन सिंह से हार गयीं।ं
इधर, छापेमारी की खबर मिलते ही अनन्त सिंह ने बौखला कर कहा कि यह कार्रवाई ललन सिंह के इशारे पर हुआ है। उन्होंनें यह भी कहा कि ललन सिंह के मित्र आरसीपी सिंह की आपीएस पुत्री लिपि सिंह ने भी उनकी जड़ें अपने पिता और अंकल ललन सिंह के कहने पर खोद रहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here