विधानसभा To दलदली रोड, पटना पर चढ़ा ‘वर्ल्ड कप’ Fever

0

पटना : क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार बिहार वासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। राजधानी पटना में मंत्री, संतरी से लेकर आम जन तक सभी अपने—अपने तरीके से इंग्लैण्ड के मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड से होने वाले सेमी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं मांग रहे हैं। मंगलवार को विधानमंडल परिसर में मंत्री, विधायक हाथ में टीम इंडिया के सपोर्ट वाली तख्तियां लिये पहुंचे। वहीं पटना शहर के दलदली रोड इलाके में लोगों ने बजाप्ता विराट कोहली के रणबांकुरों की जीत के लिए हवन यज्ञ कर विजयी आशीष मांगा।

मंत्री से संतरी तक, सभी क्रिकेट में डूबे

आज मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे राजनीतिज्ञों पर क्रिकेट फीवर का अद्भूत रंग देखने को मिला। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने एक स्वर से टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी। नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे के मंत्री राणा रणधीर ने अपने अंदाज में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दुआएं मांगी और कहा कि इस बार भी भारत ही विश्व विजेता बनकर उभरेगा।

swatva

दलदली रोड में टीम इंडिया के लिए हवन

Image result for टीम इंडिया की जीत के लिए पटना में हो रहा हवन-पूजनउधर पटना शहर के दलदली रोड इलाके में स्थित शिवमंदिर में आज स्थानीय लोगों और लोजपा की महानगर ईकाई के कार्यकर्ताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए हवन—यज्ञ का आयोजन किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन और प्रार्थना में भाग लिया। युवा में जोश रह—रहकर टीम इंडिया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

ज्ञात हो कि आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला है। आज जो टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंचेगी तथा वहां जीत के बाद विश्व विजेता बनेगी। ये सेमीफाइनल मैच आज इंग्लैंड के मैनचेस्टर के मैदान पर होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here