Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

विधानसभा से तेजस्वी नदारद, हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित

पटना : चमकी बुखार पर सत्ता पक्ष तो सत्ता पक्ष, विपक्ष कितना संवेदी है इसका नजारा आज विधानसभा में दिखा। पटना में होने के बाद आज सदन में न तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे और न ही कांग्रेस के विधायक।

मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे को लकर हंगामा

मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राजद सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफ़े को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। राजद के विधायक वेल तक जा पहुंचे और लगातार मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग करते रहे। हंगामे को देखते हुए विस अध्यक्ष ने कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

राजद और माले ने सरकार को घेरा

इसबीच सदन में भाकपा-माले का विरोध-प्रदर्शन भी जारी रहा। वे लोग सिवान की महिला सिपाही स्नेहा की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे थे। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार सभी मोर्चों पर फेल है, इसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं। इसीबीच राजद की एक अन्य विधायक एज्या यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों की मौत के आंकड़ों की कलाकारी करते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की ​कोशिश की। उन्हें अपना दोष कबूलना चाहिए और पद छोड़ देना चाहिए।