विधानसभा में नौकरी के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े की आशंका, फर्जी रिजल्ट में प्राथमिकी
पटना : बिहार में विधानसभा सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक संगठित रैकेट की भनक पुलिस को मिली है। यह भनक उस मामले की जांच में सामने आया है जिसमें वर्ष 2018-19 में चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर बहाली के लिए हुई परीक्षा का फर्जी रिजल्ट विधानसभा के गेट नंबर—6 पर चिपकाया हुआ मिला। इस संबंध में विस अध्यक्ष ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर जांच का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार कार्यालय परिचारी सहित ग्रुप डी के विभिन्न पदों के लिए ली गई परीक्षा में कुछ अज्ञात गिरोह लोगों से पैसा ऐंठ चुके हैं। अब उन्हीं रैकेटियर ने विधानसभा के गेट नंबर 6 पर फर्जी रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि एक संगठित धोखेबाजों के गिरोह द्वारा इस हरकत को अंजाम दिया गया है। इस रिजल्ट में उल्लिखित उम्मीदवारों के नाम और उनके क्रमांक आदि को खंगाला जा रहा है।
विधानसभा के उप निदेशक ने कहा कि इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों की पहचान कर इनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक 2018—19 में ली गई परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है। सारी प्रक्रिया अपने नीयत प्लान के तहत जारी है और जैसे ही यह पूरी होगी, रिजल्ट निकाल दिया जाएगा।