विधानसभा में 166 पदों के लिए आवेदन आज से, जानिए कैसे करें अप्लाई?
पटना : बिहार विधानसभा सचिवालय में आठ विभिन्न श्रेणियों में 166 पदों पर बहाली के लिए आज से आॅनलाइन आवेदन आप कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 23 अक्टूबर से स्वीकार किए जाएंगे। इन पदों में चालक के 14, पुस्तकालय परिचारी के 7, क्रमपत्र वितरक के 10, कार्यालय परिचारी के 90, दरबान के 9, सफाई कर्मी के 10, माली के 20 तथा अन्य छह पदों के लिए 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन विधानसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आप कर सकते हैं।
क्या है योग्यता और कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों के लिए सभी पदों पर आवेदन हेतु मैट्रिक या उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है। निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले आवेदक एक से अधिक पदों के लिए अभ्यर्थी हो सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय संबंधित पदों के बगल में दिए बक्से में टीक कर देने से उस पद के लिए अप्लाई हो जाएगा। इसके तहत ड्राईवर, लाइब्रेरी असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट आदि के कुल खाली 166 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होने के साथ ही एक मान्य ड्राइविंग लाइलेंस भी जरुरी है। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्रसीमा 18 वर्ष रखी गई है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेरिट के आधार पर होगा।
आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाऐंगे। अंतिम तारीख 22 नवंबर 2018 है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए बिहार विधान सभा सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट http://vidhansabha.bih.nic.in/ पर जाएं और विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन करें। साथ ही उस पर दिए महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ें। ऑनलाइन आवेदन के बाद इसके प्रिंटआउट को सुरक्षित रख लें।