पटना : दो दिनों के अवकाश के बाद बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की कार्यवाही आज सोमवार को दोबारा शुरू हुई। सभी की निगाहें विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव पर थी। तेजस्वी आए भी और लगभग आधे घंटे तक सदन की कार्यवाही में भाग लिये। इस बीच प्रश्नकाल बिना किसी हंगामे के पूरा हुआ। उम्मीद थी कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्ष सोमवार से सरकार को चौतरफा घेरने की कोशिश करेगा, लेकिन अभी तक सदन में सबकुछ शांत—शांत ही रहा।
सोमवार को 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान पक्ष—विपक्ष के सदस्यों ने अपने—अपने प्रश्न पूछे। उधर सदन के बाहर अलग—अलग विपक्ष ने अलग—अलग मुद्दों को लेकर विराध प्रदर्शन किया। भाकपा माले के सदस्यों ने विधानसभा परिसर में महंगाई को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। वहीं राजद ने कानून और व्यवस्था के मामले में राज्य सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल पा रहा। लोग आये दिन के क्राइम से त्रस्त हैं। ऐसे में इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। उधर विधानसभा के बाहर आज कांग्रेस ने भी स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा और तख्तीयां लहराते हुए प्रदर्शन किया।