Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू

पटना : अगले वर्ष के आखित तक होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की राजनीतिक तैयारियां गुपचुप तरीके से राजनीतिक पार्टियों ने शुरू कर ही दी है, अब इसकी प्रशासनिक कवायद भी शुरू हो गयी है। प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वोटर लिस्ट की अपडेटिंग का काम शुरू कर दें।
एक वेबसाईट का रेफरेंस देते हुए जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे साईट पर जाकर अपना नाम या तो जोड़ लें अथवा जिस जगह पर हैं, वहां इन्लिस्ट करवा लें।
इस आशय का निर्देश प्रखण्डों में भी जारी किया गया है। वहां मैन्यूअली काम करने का भी निर्देश दिया गया है। विधानसभा चुनाव 2020 में अक्टूबर-नवम्बर में संभावित है। वैसे, इस संबंध में पूछने पर राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में कई तकनीकी कार्यों को अंजाम दे दिया गया था। कुछ शेष भी है। खासकर, वोटरलिस्ट में मतदाताओं के नामांतरण आदि। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि दो-तीन महीने में उक्त कार्य को भी सम्पन्न कर लिया जाएगा।