पटना : बिहार विधानमंडल मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा जारी है। इस हंगामे को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आज का दिन भी हंगामे का भेंट चढ़ जाएगा। दरअसल, मंगलवार को जब बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी दलों द्वारा हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद सदन को 12 बजे तक स्थगित कर दिया है। इसके बाद वापस से जब सदन शुरू हुआ तो फिर से हंगामा होने लगा जिसके बाद सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।
दरअसल, विपक्ष की चाहत है कि विधानसभा में ‘अग्निपथ’ के विरोध में प्रस्ताव पारित हो और केंद्र सरकार पर दबाव बने । कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि यह प्रस्ताव जल्द से जल्द पारित हो। विपक्षी दलों को यह उम्मीद है कि हंगामा को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जवाब देंगे। नीतीश कुमार यह भी बताएंगे कि अग्निपथ योजना को लेकर बिहार सरकार की क्या मंशा है? विपक्ष ने भी अपनी मंशा साफ कर दी है कि सरकार जबतक अग्निपथ योजना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया नहीं जाहिर करती है तबतक विपक्ष शांत नहीं बैठेगा।
इधर, विपक्ष के हंगाने की वजह से सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित तो हो गई। लेकिन, इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने माले विधायक सत्यदेव राम को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आप सदन को डिस्टर्ब कीजियेगा तो आपको सदन से बाहर कर दिया जाएगा।
वहीं, इससे पहले सदन के बाहर माले के विधायकों ने फिर से ‘अग्निपथ’ का विरोध किया है। उनका कहना है कि छात्र युवाओं की भावना का सम्मान करें। सरकार देश को कमजोर करना बंद करे । विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर तमाम नारेबाजी की। साथ में ‘जुमलेबाजी बंद करो’ के भी नारे लगाए। साथ ही सदन की कार्यवाही शुरू होने के ठीक पहले राजद के तमाम विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर सरकार से तमाम सवाल पूछे हैं।