मीटिंग में अफसरों को गाली बकते सीनीयर IAS का वीडियो वायरल

0

पटना : बिहार के चर्चित आईएएस और मद्दनिषेध विभाग के सचिव केके पाठक का एक वीडियो आज काफी वायरल हो रहा है जिसमें श्री पाठक विभागीय बैठक के दौरान डिप्टी कलेक्टर स्तर के अफसरों को जमकर गालियां दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो को लेकर आज बिहार का जहां सियासी माहौल गरमाया हुआ है, वहीं राज्य प्रशासनिक अफसरों के संगठन बासा ने भी पाठक को पद से हटाने की मांग करते हुए मुख्य सचिव से लिखित शिकायत की है।

बासा और भाजपा ने खोला मोरचा, बर्खास्तगी की मांग

इधर भाजपा ने भी आईएएस अफसर के आचरण को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला और उन्हें अविलंब बर्खास्त करने की मांग की। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक ट्वीट में लिखा कि नीतीश कुमार का प्रशासन पर कोई कंट्रोल नहीं रह गया है। प्रशासनिक अधिकारी आम जनता के साथ गलत व्यवहार और मनमाना काम कर रहे हैं। आईएएस केके पाठक की भाषा अधिकारियों के साथ बदतमीजी और गुंडागर्दी इसका प्रत्यक्ष सबूत है। इनको तुरंत बर्खास्त किया जाए।

swatva

अफसरों के साथ ही बिहारियों को भी नहीं छोड़ा

इस वायरल वीडियो में सीनियर आईएएस केके पाठक विभागीय बैठक में बिहार के लोगों और भाषा के अधिकारियों के बारे में बहुत ही आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं। यह वीडियो एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान का है जिसमें मीटिंग में ही डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग उन्होंने किया था। इसमें आईएएस पाठक अधिकारियों के साथ ही बिहारियों को भी अपशब्द कहते दिख रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here