पटना : नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा एक बार फिर विवाद में घिर गईं हैं। उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें विधायक और उनके रिश्तेदार के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट का सीन चल रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक और रिश्तेदारों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हो रही है। हालांकि यह पता नहीं चला कि इस बारे में दोनों पक्षों ने कहीं शिकायत दर्ज क्यों नहीं कराई।
भाजपा MLA हैं रश्मि वर्मा, संपत्ति विवाद का मामला
पड़ताल करने पर पता चला कि कुछ दिन पहले नरकटियागंज के धनौजी फार्म में यह वाकया पेश आया था। अभी विधायक सूबे से बाहर गईं हुईं हैं। यह भी पता चला कि धनौजी फार्म के बगीचे को लेकर विधायक और उनकी देवरानी के बीच संपत्ति को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। संपत्ति में हिस्से को लेकर विधायक और रिश्तेदारों के बीच कोर्ट केस भी चल रहा है। घटना वाले दिन विधायक बगीचे के आमों के बंटवारे को लेकर वहां गईं थी। इसी दौरान दूसरा पक्ष भी पहुंच गया। बाताबाती के क्रम में दोनों पक्षों के बीच मारपीट और धक्का मुक्की शुरू हो गई। इसी दौरान किसी ने घटना और मारपीट तथा धक्का-मुक्की का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। रश्मि वर्मा पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से बीजेपी की विधायक हैं।
विधानसभा सदस्यता से दिया था इस्तीफा
इससे पहले भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने बीते जनवरी में विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। तब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने हस्तक्षेप कर ऐसा करने से उनको रोक दिया था। तब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने भी उनपर पारिवारिक संपत्ति विवाद के चलते प्रेशर होने की बात कही थी। रश्मि वर्मा के जेठ विनय वर्मा भी नरकटियागंज से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं।