हंगामे के कारण विस की कार्यवाही स्थगित, मदन सहनी को बर्खास्त करने की मांग

0

पटना : बिहार विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी दलों द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष ने मदन सहनी के बर्खास्तगी को लेकर हंगामा किया है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे शांति रखने की अपील की है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी माननीय सदस्यों से अपील किया अपने स्थान को ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती इसी में है कि शांति से सदन की कार्यवाही को चलने दिया जाए। वहीँ संसदीय कार्य मंत्री और विधानसभाध्यक्ष के बार-बार आग्रह और गरिमा की नसीहत के बावजूद हंगामा नहीं थमा।

swatva

इसके बाबजूद विपक्षी दलों द्वारा लगातार समाज कल्याण मंत्री को बर्खास्त करने की मांग उठती रही। विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा लगातार का नारा लगाया जा रहा है कि हिटलर शाही नहीं चली तो, तानाशाही भी नहीं चलेगी। इसके बाबजूद विधानसभा अध्यक्ष लगातार उनसे अपने स्थान पर बैठने की अपील करते रहे। वहीं विपक्षी दलों के किसी भी नेताओं द्वारा उनकी अपील को नहीं मानी गई जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 3:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

मालूम हो कि मदन सहनी दरभंगा जिले के बहादपुर के विधायक है। यह नीतीश सरकार में दूसरी बार मंत्री बने हैं। इनका राजनीतिक कॅरियर दरभंगा जिला परिषद के अध्यक्ष के तौर पर 18 जुलाई 2008 को आरंभ हुआ।इसके बाद 28 सितंबर 2010 तक ये जिला परिषद के अध्यक्ष रहे। फिर 2010 के विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here