उपराष्ट्रपति चुनाव : 16 जुलाई को BJP संसदीय बोर्ड की बैठक, अकेले चुनाव जीतने की स्थिति में इन नामों पर कर रही मंथन

0

पटना : आगामी 16 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक संभावित है। इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन कर सकती है। क्योंकि, उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है और पर्याप्त समय रहते ही भारतीय जनता पार्टी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम ऐलान कर सकती है।

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए ज्यादा माथापच्ची करने की आवश्यकता नहीं है। इस चुनाव में सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य ही मतदान करते हैं। संख्याबल पक्ष में होने के कारण भारतीय जनता पार्टी काफी विचार-विमर्श कर उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा करेगी। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपने सहयोगियों की भी आवश्यकता लेने की जरूरत नहीं होगी।

swatva

अपने उम्मीदवार को जिताने में भाजपा सक्षम

लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की बात करें तो वर्तमान में मतदान करने वाले सदस्यों की संख्या 780 है। इस आधार पर उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए प्रथम वरीयता के आधार पर उम्मीदवार को 391 मतों की आवश्यकता है। वहीं, भाजपा के सदस्यों की संख्या के बाद करें, तो नामित सदस्यों को मिलाकर भाजपा के पास 399 मत है, जो कि बहुमत से ज्यादा है। वहीं, अगर भारतीय जनता पार्टी को उनके सहयोगी तथा कुछ दोस्ताना दल बिना शर्त समर्थन करते हैं, तो यह आंकड़ा करीब 445 से अधिक होगा।

वेंकैया नायडू समेत ये चेहरे रेस में

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु, सांसद एस एस अहलुवालिया रेस में हैं। इसके अलावा कुछ और नामों की चर्चा पार्टी के अंदर हो रही है, जिनका नाम अभी तक किसी भी तरह से मीडिया में नहीं आया है।

विदित हो कि उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त को होंगे, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू है और 19 जुलाई नामांकन की आखिरी तिथि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here