नहीं रहे दिग्गज मुलायम सिंह यादव, UP में 3 दिन का शोक

0

नयी दिल्ली: दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। उन्होंने आज सोमवार की सुबह सवा 8 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। 82 साल के मुलायम सिंह मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे और पिछले एक सप्ताह से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताते हुए उनके पुत्र अखिलेश यादव से फोन पर बात की और राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया।

PM मोदी, योगी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया

मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। शोक जताते हुए पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि नेताजी ने मजबूत भारत के लिए हमेशा काम किया। प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर नेताजी के निधन पर दुख व्यक्त किया।

swatva

पूरे राजकीय सम्मान से किया जाएगा अंतिम संस्कार

यूपी के सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है। उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना है। शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मुलायम सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

पहलवान और शिक्षक रहे मुलायम ने लंबी सियासी पारी खेली। वे तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे। केंद्र में रक्षा मंत्री रहे। उन्हें बेहद साहसिक सियासी फैसलों के लिए भी जाना जाता है। बता दें कि 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया था। उन्हें एक अक्तूबर की रात को आइसीयू में शिफ्ट किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here