वेंकैया नायडू होंगे NDA के राष्ट्रपति कैंडिडेट, शाह-नड्डा की मुलाकात से मिले संकेत

0

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये जा सकते हैं। आज मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की उपराष्ट्रपति नायडू से मुलाकात के बाद यह संकेत मिला है कि श्री नायडू को NDA अपना प्रत्याशी बना सकता है। दोनों नेता वेंकैया नायडू के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे। आज शाम को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है जिसमें राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है।

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में लगेगी मुहर

भाजपा सूत्रों ने बताया कि देश के शीर्ष संवैधानिक पद के लिए प्रत्याशी चयन हेतु बुलाई गई आज की संसदीय बोर्ड बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं। इसी बैठक में एनडीए के सहयोगी दलों के साथ भी राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर भी चर्चा का रोडमैप तय होगा। बताया जाता है कि जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह अलग से बैठक कर राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं के साथ हुई चर्चा, विपक्षी दलों की तैयारी और संभावित उम्मीदवारों के नाम सहित राष्ट्रपति चुनाव के तमाम पहलुओं पर बात करेंगे और इसकी जानकारी संसदीय बोर्ड की बैठक में रखेंगे।

swatva

बीजेपी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार पर सर्वसम्मति बनाने के लिए देश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत करने की जिम्मेदारी जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को सौंपी थी। अभी तक यह माना जा रहा था कि यूपीए गठबंधन में शामिल कुछ दलों का भी सहयोग हासिल करने के लिए भाजपा इस बार किसी आदिवासी या मुस्लिम को अपना उम्मीदवार बना सकती है। लेकिन अब ऐसा लग रहा ​है कि इन तमाम अटकलों पर आज शाम तक विराम लग जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here